Wednesday, 18 December 2013

Misuse of Diplomats & Chessmen like Devyani for Image Cleaning Politics

Article Published in 2 Languages - English & Hindi

Devyani and Her Family- Becoming a Victim of Politicization of Big Issues.

I am surprised by the maelstrom over the arrest and harassment of Indian Deputy general consul and the tough stance taken by the Indian government over this matter. It’s important to note that New Delhi did not retaliate in such an aggressive manner even in 1971 Indo-Pak war, when Washington deployed its combat ships near the Indian borders.

This strong reaction by the Indian govt. is certainly applaud-able, according to me, this reaction raises many questions, as taught by our great Ancient Ethicist and Politician Chanakya:

'' Extra Formality Must Be Seen With Suspicion."

'' The Wicked Use Their Intellect for Committing Sins Only."

Even though every proud Indian must be happy with the stand taken by the govt. on this matter, however, nobody would have expected the govt. to react in this Macho manner,

Because in the last 10 years Indian government has only disappointed the public sentiment, regardless of the issue.

The uncivilized and indecent behavior done to Indian diplomat Devyani khobragde by the united states, it raises many questions, such as :
1. Is u.s.a unaware of the courtesy protocol for foreign diplomats?
2. Is u.s.a least bothered about getting its image polluted?
3. Why would a country like u.s.a behave in such fashion?
4. Was u.s.a not aware about the gravity of this matter ( harassing a foreign diplomat)?
5. Did u.s.a not analyzed the opposition over this matter by other countries?
6. How can u.s.a make such a mistake in Diplomats related affairs ?

If we are to contemplate over the questions raised by the above suspicions, what illuminates in mind is how big leaders use- misuse their pawns to create issues and manipulate them for self image cleaning. Some issues are even crafted and imposed to distract the public from hot news topics that can hamper their image.

So, was it done at the directions given by the congress, to its corporate buddy united states, to improve the image of government in the India? Weak leadership and political failures had thrown the Congress the back foot due to which congress was in need of some issues and controversies which can help improve the image of present government in the minds of Indian public.

That image, which has maligned due to rampant corruption, inflation and congress politicians who are  always surrounded by allegations and also due to loosing in recent provincial elections. This image was further contaminated by congress politicians and its allies who did sharp commentaries about the poor policies of Congress.

In the past 10 years, the kind of strategies that were used by Indian government, in cases of harassment of Indian civilians, merchants and soldiers by china, Pakistan, Italy, Sri Lanka, Bangladesh and other countries, were very weak and lame in contrast to how it reacted against America in the case of Devyani.

Specially, Somalian pirates continue to loot our merchants and ships; however, New Delhi hardly showed any interest. In u.s and China, some Indian civilians and merchants were trapped in fake cases, When government was asked for help, it did nothing but offered a canful of false promises.

After a thorough contemplation of these issues, it concludes that when officers and pawns are manipulated for the bigger benefits of their lords (Read politicians) what kind of grave effects it has on the life of those pawns and their families? In that phase of troubles and strong criticism, how many people support or make distance with them?

Indian Deputy General Consul Devyani khobragde is a daughter of a former I.A.S. officer, While studying for exams of administrative and foreign services, Devyani would have never thought about such a misery to ever happen with her, especially when she was posted in U.S, at such an esteemed designation.

However, still this Indian diplomat was misused as a pawn, after which the kind of insult she had to suffer on a global level, for that, even if American and Indian governments ask for apologies in writing, it will never be able to repay the grave physical and mental torture that Devyani had to go through.

The way Devyani was handcuffed and arrested in front of her daughter’s school and then her daughter and house maid were also arrested, most indecent, uncivilized and undignified behavior that can’t be properly explained in words, is when she was made to be naked for frisking, after which she was kept in the lock up of males, most of whom were in lock up due to drug abuse, is absolutely against the protocol for a foreign diplomat.

Whatever your reactions may be after reading this article, however, my conclusion is Devyani is trapped at the directions of Indian government, for using it as a medium to white wash its ever deteriorating image, for the May 2014 elections.




बड़े मुद्दों की राजनीती में देवयानी जैसे पिसते अफसर और उनका परिवार 
l

अमेरिका में नियुक्त भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोब्रागड़े की गिरफ्तारी और बदसलूकी से उठे विवाद के बाद भारत सरकार द्वारा जो ठोस एवं तीखी प्रतिक्रिया की गई उससे मैं आश्चर्यचकित हूँ, इस प्रकार की कड़ी प्रतिक्रिया तो भारत ने 1971 में भारत – पाकिस्तान युद्ध के समय तब भी नहीं की थी जब अमेरिका ने भारतीय सीमा के पास तक अपने जंगी बड़ों की तैनाती कर दी थी l


भारत सरकार की यह ठोस और कड़ी प्रतिक्रिया निश्चित ही प्रशंसनीय है मेरे अनुसार यह प्रतिक्रिया ऐसे बहुत से प्रश्न भी खड़े करती है, जैसा कि महान नीतिकार चाणक्य ने भी कई शिक्षाएं हमें दी हैं:-

“अधिक औपचारिकता में शंका करनी चाहिए - Extra Formality Must Be Seen With Suspicion."
“नीच व्यक्ति बुद्धि का प्रयोग भी पापकर्मों के लिए ही करते हैं - The Wicked Use Their Intellect for Committing Sins Only."

अमेरिका द्वारा भारतीय दूत के साथ बदसलूकी की गई उसकी जो प्रतिक्रिया भारत सरकार द्वारा की गई वो निश्चित ही प्रशंसनीय है, परन्तु इस प्रकार की प्रतिक्रिया की अपेक्षा समस्त भारत में संभवत: किसी भी भारतीय ने नही की होगी, क्यूंकि पिछले 10 वर्षों की भारत सरकार ने लगभग लगभग सभी मामलों में भारतीय जन-भावनाओं को निराश ही किया है, चाहे वह कोई भी विषय क्यों न रहा हो l

भारतीय दूत देवयानी खोब्रागड़े के साथ अमेरिका द्वारा जो भी अमर्यादित और असभ्य व्यवहार किया गया उससे निश्चित ही कई प्रकार के प्रश्न खड़े होते हैं :-
1         क्या अमेरिका दूतों के साथ होने वाले शिष्टाचार की नीतियों से परिचित नहीं हैं ?
2         क्या अमेरिका को अपनी छवि के दूषित होने का कोई भी नहीं ?
3         क्या अमेरिका ने विश्व के अन्य देशों द्वारा होने वाले विरोध का आकलन नहीं किया ?
4         आखिर अमेरिका जैसा देश इस प्रकार का व्यवहार क्यों करेगा ?  
5         क्या अमेरिका को इस मामले कि गंभीरता का अनुमान नहीं था ? 
6         आखिर अमेरिका इस प्रकार की राजनयिक मामलों की भूल कैसे कर सकता है ? 

यदि उपरोक्त शंकाओं से उत्पन्न प्रश्नों पर विचार किया जाए तो निश्चित ही यह ज्ञात होगा कि बड़े नेताओं द्वारा किस प्रकार अपने मोहरों का उपयोग-दुरूपयोग विवादों को जन्म देने और उन विवादों से छवि सुधारने के कार्यों हेतु किया जाता है ? कुछ विवाद ऐसे भी उत्पन्न किये जाते रहे हैं जिनसे कि पूर्व में चल रहे गर्मागर्म विवादों से जनता का ध्यान हट रहा l

क्या कांग्रेस के इशारे पर इस प्रकार का कार्य अमेरिका द्वारा किया गया जिससे कि कांग्रेस को अपनी छवि बदलने का अवसर प्राप्त हो सके l कमजोर नेतृत्व और राजनैतिक विफलताओं ने कांग्रेस को कई मामलों पर बैकफुट पर धकेल दिया था जिसे लेकर कांग्रेस को कुछ ऐसे मुद्दों और विवादों की आवश्यकता उत्पन्न हुई कि जिससे भारतीय जनता में कांग्रेस और भारत सरकार की छवि बदलने का प्रयास किया जा सके l  
वो छवि जो लगातार भ्रष्टाचार, महंगाई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के आरोपों में घिरे रहने के बाद कई राज्यों में चुनाव हारे जाने के बाद और भी ख़राब हुई है, उस छवि को और भी विद्रूप उन तीव्र और तीखी आलोचनाओं ने भी किया जो कि स्वयं कांग्रेसी नेताओं और सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की गईं थीं कांग्रेसी नीतियों के बारे में l 

पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, श्री लंका, इटली आदि देशों द्वारा भारतीय नागरिकों और सैनिकों के साथ जिस प्रकार के हथकंडे अपनाए गए, उनको लेकर जिस प्रकार की नीति भारत सरकार ने अपनाई वो अमेरिका के प्रति अपनाई गई प्रतिक्रियाओं से कहीं निम्न स्तर की प्रतिक्रियाएं थीं l विशेषकर सोमालियाई लुटेरों द्वारा जो भारतीय नागरिकों और जहाजों का अपहरण किया जाता रहा उसके प्रति भी भारत सरकार की नीति सदैव निराशाजनक ही रही l अमेरिका, चीन आदि देशों में कुछ भारतियों नागरिकों और छोटे उद्योगपतियों को भी झूठे मुकद्दमों में फंसाया गया, इन मुकद्दमों में जब भारत सरकार से सहायता मांगी गई तो भारत सरकार न सदैव कंधे उठा कर निराश करने या झूठे आश्वासन देने के सिवाय और कुछ न किया l

सभी बातों पर गंभीरता से विचार करने के बाद यह निष्कर्ष भी निकलता है कि छोटे अफसरों या मोहरों को जब अपने हित साधने हेतु उनका दुरूपयोग किया जाता है तो उन मोहरों के जीवन और उनसे सम्बन्धित उनके परिवार, रिश्तेदार और अन्य सम्बन्धित लोगों के जीवन पर क्या क्या असर पड़ता है ? विपत्तियों और आलोचनाओं के उस बुरे दौर में कितने लोग उनके साथ जुड़ते हैं, कितने लोग उनसे दूरी बना लेते हैं ?


भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोब्रागड़े एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की ही सुपुत्री हैं, प्रशासनिक एवं विदेश सेवाओं की परीक्षाओं हेतु पढाई करते हुए संभव ही कभी देवयानी ने सोचा होगा कि उसके साथ कभी ऐसा भी हो सकता है, विशेषत: जब वो अमेरिका में एक इतने बड़े पद पर कार्यरत हो चुकी थीं l
परन्तु उसके बाद भी जब भारतीय दूत देवयानी को मोहरे की भांति दुरूपयोग किया गया उसके बाद वैश्विक स्तर पर जो अपमान देवयानी का हुआ है उसके लिए भले ही भारत और अमेरिका की सरकारें लिखित में भी क्षमा मांग लें परन्तु देवयानी का जो शारीरिक अपमान हुआ उसकी भरपाई किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया या लिखित क्षमा-याचना नहीं कर सकती l
जिस प्रकार से देवयानी को उसकी सुपुत्री के विद्यालय के बाहर से हथकड़ी लगा कर गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उसकी बेटी और नौकरानी को भी गिरफ्तार किया गया l सबसे अभद्र, असभ्य, अमर्यादित व्यवहार तो किसी भी रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता जिसमे देवयानी को निर्वस्त्र करके उसकी तलाशी लेने का प्रकरण सामने आता है और उसके बाद उसे दूत की मर्यादा के विरुद्ध पुरुषों के लॉक-उप में रखा जाता है जिसमे अधिकतर नशाखोरी में गिरफ्तार थे l

यह लेख पढने के बाद आप सबकी जो भी प्रतिक्रिया हो परन्तु मेरा निष्कर्ष यही है कि देवयानी को भारत सरकार के इशारे पर ही फंसाया गया है, जिसके माध्यम से भारत सरकार अपनी छवि को साफ़ सुथरी बना सके, मई 2014 में होने वाले चुनावों की तैयारी हेतु l




Thursday, 12 December 2013

The War has been Intellectual


आज घोड़े पर चढ़कर कोई तलवार आपकी गर्दन पर लगा कर हिन्दुओं का धर्मांतरण नहीं करवा रहा, लोकतंत्र और धर्म-निरपेक्षता की आड़ में सैकड़ों प्रकार के प्रपंच आज धर्मांतरण हेतु प्रयोग किये किये जा रहे हैं, जिन्हें हिन्दुओं का अधिकाँश वर्ग समझ नहीं पा रहा l

और जो समझ भी पा रहे हैं उनमें भी अधिकाँश वर्ग ऐसा है जो समझता सब कुछ है परन्तु कर कुछ नहीं प् रहा l

वर्तमान में स्थिति ऐसी हो चुकी है कि अधिकाँश हिन्दुओं को टेलीविजन, रेडिओ, फिल्मो के माध्यम से उल्टी सीधी बातें, किस्से, डायलाग आदि  सुना सुना कर उन्हें हिन्दू धर्म के विरुद्ध करने का प्रयास किया जाता है और वो दुनिया का सबसे Soft Target बनता है, क्यूंकि उसके पास न तो अपनी धार्मिक मान्यताओं का उपहास उड़ाने वालों के लिए कोई उत्तर है न ही तोड़...

ऐसे हिन्दू अपने धर्म, संस्कृति, सभ्यता, परम्पराओं का उपहास उड़ते हुए देखते हैं... परन्तु कर कुछ नहीं पाते, ये उपहास उड़ाने वालों को उचित Reply ही नहीं दे पाते, Counter करना तो बहुत दूर की बात है ... Because... The War has been Intellectual

मेरी इस पोस्ट से कोई यह निष्कर्ष न निकाल बैठे कि मैं भक्ति उपासकों या भक्ति सम्प्रदायों का निंदक या आलोचक हो गया हूँ, ऐसा नहीं है, यह स्पष्टीकरण इसलिए आवश्यक है कि FaceBook पर कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनका मूल स्वभाव आज भी Orkut के चिरकुट वाला ही रहता है, बिना सोचे समझे Comment करना उनका स्वभाव बन चुका है, ऐसे लोग कृपया इस Post से दूर रहें, यदि कुछ समझ में आये तो अपने सुझाव दें, अन्यथा उचित दूरी बनाए रखें आपकी अति कृपा होगी l

भक्ति काल ने सनातन धर्म को इस्लामिक आक्रमणों के कारण हो रही हानियों से बचाने हेतु एक प्रकार से संजीवनी का कार्य किया, जो कि सराहनीय था, है और रहेगा l
वर्तमान शिक्षा पद्धति में धर्म, अध्यात्म आदि की शिक्षा किसी विद्यालय में तो मिलती नहीं, अपितु थोड़ी बहुत शिक्षा जो घर पर या मन्दिर में मिलती है वो भक्ति की और ही प्रेरित कर देती है, परन्तु यदि अब क्या सारा जीवन भक्ति भक्ति भक्ति ... और केवल भक्ति ?

ये तो कुछ ऐसा हुआ मानो... आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है, परन्तु फिर भी हर साल 10वीं की ही पुस्तकें पढ़ रहे हो, और 10वीं की ही परीक्षा की तैयारी हो रही हो ... यह कब तक चलेगा l
वैसे तो आजकल के पढ़े लिखे SICKULAR लोग धर्म को एक फालतू की चीज समझते हैं, और जो लोग धर्म को अपने जीवन में महत्व देते भी हैं वे मन्दिर जाकर आरती और कीर्तन करने को ही धर्म समझ लेने की गलती करते रहते हैं, परमात्मा को प्रेम करना कोई बुरी बात नहीं होती, पर केवल भजन कीर्तन को ही धर्म समझ लेना गीता का अपमान स्वरूप है,

वेदों में तथा गीता में मुक्ति के तीन मार्ग बतलाये गए हैं...
१. ज्ञान मार्ग ... २. कर्म मार्ग ... ३. उपासना मार्ग ...

क्यों हमारे धार्मिक लोग केवल कीर्तन की ढोलकी बजाने को ही धर्म समझ लेते हैं, क्या उनको जाकिर नाईक जैसे लोग दिखाई नही देते, जाकिर नाईक ने अपने Pisslam के पैशाचिक ग्रन्थ पढ़े हैं और साथ ही उसने वैदिक ग्रन्थों का भी अध्ययन किया है पर यह और बात है कि जिसकी सनातन धर्म में आस्था ही न हो वो वेदों का अध्ययन कर भी लेगा तो उनकी व्याख्या तो मैक्स-मुलेर के रूप में ही करेगा... नास्तिक व्यक्ति या फिर वेदों में आस्था न रखने वाले व्यक्ति यदि वेदों का अध्ययन कर भी लेंगे तो वे अर्थ का अनर्थ ही करेंगे ...
और जाकिर नाईक अकेला नहीं है, मैक्स मुलर ने भी वेदों का अध्ययन किया और सत्यानाश किया, अर्थ का अनर्थ किया, आप सब लोग ठंडे दिमाग से सोचिये, क्या जाकिर नाईक और मैक्स मुलर जैसे लोगों को उत्तर देने के लायक बना जा सकता है .... कीर्तन आदि करके या ढोलकी आदि बजा कर के ...???

आखिर क्यों धार्मिक लोग शास्त्र-अध्ययन नहीं करते, धार्मिक लोग ही नही करेंगे तो फिर कौन करेगा ...??

यही समस्या है... और इस समस्या को जाकिर नाईक तथा फादर डोमिनिक जैसे लोग भली भांति पहचानते हैं ... कि हिन्दू या तो सो रहा है.... और जो जाग रहा है वो बस ढोलकी बजा रहा है, या कीर्तन आदि कर रहा है ....
उनके ग्रन्थों का सत्यानाश करने का अच्छा अवसर है ...?

फिर तैरा कर दिखाओ पानी में लकड़ी का क्रास ... और सूरत के प्लेग के रोगियों को पिलाओ दवाई वाला पानी .. Holy-Water कह कर... और करो धर्मांतरण ... क्योंकि उनके कुतर्कों का उत्तर देने हेतु तो कोई आपको प्रशिक्षित करने वाला है नहीं ... न ही आपको कोई सिखाने वाला है कि उचित मार्ग क्या है .... ??

भक्ति काल एक प्रकार का आपातकाल था जो कि अब गुजर चुका है, अब पुन: वापिस अपने ज्ञान मार्ग और कर्म मार्ग की और लौटने की है ... परन्तु पूरे विश्व को केवल भक्ति भक्ति की और ही प्रेरित करते रहना क्या यह मुर्खता की पराकाष्ठा जैसी प्रतीत नही होती l

एक वो समय था जब आक्रमणकारी घोड़ों पर बैठ कर आते थे और सनातन धर्म को भांति भांति प्रकार से हानियाँ पहुंचाने के प्रयास करते रहते थे, उस समय ज्ञान, पराक्रम, भक्ति, सहनशीलता, कूटनीति के तहत जितना जितना जिसका सामर्थ्य हुआ ...उसने वो बचा लिया l

आज के समय में युद्ध बोद्धिक हो चुका है, अवैदिक मत और वेद-विरोधी मत दोनों वैदिक धर्म की ईंट से ईंट बजाने हेतु आये दिन कोई न कोई नये प्रकार का प्रपंच चलाये रहते हैं, जिनमे रूपये के लालच में बिके हुए अहिंदुओं का भी उल्लेख आवश्यक है, जैसे सतलोक आश्रम का कबीर-पंथी गुरु रामलाल जो पिछले दिनों जाकिर नाईक से पैसा खाकर हिन्दू विश्वास को चोट पहुंचाने के लक्ष्य में असफल हो हुआ, जिसमे कि एक बहुत बड़ा हाथ है पंडित महेंद्र पाल आर्य जी का l

आज यदि कुल मिलाकर देखा जाए तो पंडित महेंद्र पाल आर्य जैसे लोग ही बहुत कम मिलेंगे आपको जो सनातन धर्म के शत्रुओं को उनके कुतर्कों का वैदिक धर्म के वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर उन्हें हरा सकें l
क्या सारा जीवन कीर्तन करने वाला प्राणी कभी जाकिर नाईक के कुचक्रों का उत्तर दे सकता है ?
वर्तमान में जाकिर नाईक जैसे लोगों के पास अपना TV Channel भी है, और अरब देशों से जो वित्तीय सहायता प्राप्त होती है वो भी किसी से छुपी हुई नही है l

अब जाकिर नाईक के रिसर्च सेंटर में हजारों मुस्लमानों की भर्ती की जा रही है, जो कि जाकिर नाईक के कुचक्रों को लोगों के बीच फैलाने का कार्य सड़क पर उतर कर करने वाले हैं, मन्दिर में कीर्तन, हवन आदि करने वालों को वे दिग-भ्रमित करने उतरने वाले हैं l
ये सब होगा आने वाले कानून “अंध-श्रद्धा निर्मूलन कानून” के अंतर्गत ...

अब अखिल भारत हिन्दू युवक सभा द्वारा ऐसे “वैदिक - ज्ञानोदय” कार्यक्रम के माध्यम से युवकों को चुन चुन कर तैयार किया जायेगा...
जिसमे वैदिक ज्ञान, वैदिक मत, वैदिक सिद्धांत, वैदिक साहित्यों, दर्शनों, समस्त श्रुतियों-स्मृतियों आदि का ज्ञान दिया जायेगा, उसके उपरान्त समस्त अवैदिक और वेद-विरोधी पुस्तकों का भी तुलनात्मक अध्ययन करवाया जायेगा l

अंत में मुख्य रूप से इसमें सभी युवकों को गैर-हिन्दुओं के शुद्धि-करण की विधि भी सिखाई जाएगी, जिसके माध्यम से किसी भी पैशाचिक सम्प्रदाय के अंतर्गत पैशाचिक जीवन जीने वाले किसी भी अहिंदू को आप कभी भी – कहीं भी शुद्धिकरण करके एक विशुद्ध मनुष्य जीवन जीने का अवसर प्रदान कर सकते हैं l

अज्ञानता के चलते हम यह निष्कर्ष नहीं निकाल पाते ना ही आकलन कर पाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत ...
सही अर्थों में कहा जाए तो जिस व्यक्ति को धर्म-सत्य-नीति का वास्तविक ज्ञान ही न हो, वो अधर्म असत्य अनीति का विरोध किस प्रकार कर पायेगा ?

इस पवित्र कार्य में सहयोगी बनने वाले समस्त सनातनी भाइयों का हार्दिक स्वागत है, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक कार्यक्रमों में सक्रीय रूप से भाग लेकर जाकिर नाईक जैसे लोगों के कुचक्रों से सनातन धर्मियों को बचाने हेतु आगे आयें l


हिन्दू महासभा प्रचंड हो, भारत देश अखंड हो

ॐ सर्वोपरि सर्वगुण संपन्न सनातन धर्मं

|| सनातनधर्मः महत्मो विश्व्धर्मः ||

..."विश्व महाशक्ति बनना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इस पद को लेकर रहेंगे ।"

जय श्री राम कृष्ण परशुराम ॐ